गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने 26 अगस्त 2025 को महाप्रबंधक सभाकक्ष में संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 11 रेल कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ’ घोषित कर नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
माह जून 2025 के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में मोहित कुमार शुक्ला (नानपारा स्टेशन) ने ट्रैक के कटाव की सूचना देकर संभावित दुर्घटना टाली। मोहन लाल (पिपराइच स्टेशन) ने रेल फ्रैक्चर देखकर समय पर सूचना दी। ओम प्रकाश कुमार (अमलोरी सरसर) ने ट्रैक में वेल्ड क्रैक देखकर लाइन को सुरक्षित किया। वहीं, जितेन्द्र कुमार (कासगंज) ने कोच की टूटी स्प्रिंग देखकर दुर्घटना से बचाया।
जुलाई 2025 के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में छोटे लाल शर्मा (मनकापुर) ने गाड़ी के हैंगिंग पार्ट की सूचना देकर हादसा रोका, दिलावर हुसैन (पचरूखी) ने आग की सूचना देकर ट्रैक को सुरक्षित किया और अतर सिंह (कानपुर अनवरगंज) ने कटाव के चलते ट्रेन रोककर बड़ा हादसा टाला।
अगस्त 2025 के सम्मानितों में समता कुमारी और अमित कुमार दूबे (लखनऊ जं.) ने ट्रैक में झटका महसूस कर समय पर सूचना दी, नेहाल अहमद (सीवान) ने रेल फ्रैक्चर देखकर परिचालन रोका, जबकि लाल बहादुर (पूरनपुर) ने पेड़ गिरने से हुए मेजर ब्रेकडाउन को तुरंत ठीक कराया।
महाप्रबंधक ने कहा कि इन कर्मचारियों की तत्परता, सूझबूझ और समर्पण से रेल संरक्षा सुनिश्चित हुई और कई संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका।

No comments:
Post a Comment