<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 11, 2025

जिला चिकित्सालय गोरखपुर व भाजपा नेता ओंकार सिंह ‘श्रीनेत’ के संयुक्त प्रयास से मेगा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय गोरखपुर के मार्गदर्शन में राजधानी चौराहा स्थित पंचायत भवन पर संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय गोरखपुर की टीम द्वारा एक भव्य मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि चौरीचौरा विधायक श्रवण निषाद, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ओंकार सिंह ‘श्रीनेत’ (संयोजक, जिला चुनाव आयोग संपर्क विभाग, भाजपा महानगर गोरखपुर), डॉ. संजय कुमार (एसआईसी), डॉ. राजेश झा (सीएमओ), डॉ. नंदलाल कुशवाहा (डीटीओ) एवं डॉ. नवीन कुमार वर्मा (उपाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों का स्वागत बुके, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
शिविर में आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का निदान करने हेतु विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं, जिनमें वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बी.के. सुमन, डॉ. प्रशांत अस्थाना (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. नवीन कुमार वर्मा (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. राकेश यादव (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. अरविन्द उपाध्याय (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. दिशा चौधरी (ईएनटी विशेषज्ञ) तथा मुख्य फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार सिंह शामिल रहे।
शिविर में एलटी टीम द्वारा एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी/सी, ब्लड शुगर, बीपी एवं टीबी की जांच की गई। संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एवं ब्लड बैंक नोडल अधिकारियों ने जनमानस को एचआईवी, सिफलिस, टीबी आदि रोगों के लक्षण, बचाव एवं निदान के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में एचआईवी, एसटीआई, हेपेटाइटिस बी/सी एवं क्षय रोग की स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैम्प में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महानगर मीडिया प्रभारी अनु. मोर्चा इंजीनियर बृजमोहन, उपाध्यक्ष राजेश पासवान, ग्राम प्रधान अरविन्द सिंह, राज नारायण सिंह, डॉ. संजय सिंह, अनुपम सिंह, अशोक यादव, त्रिभुवन पासवान, राममिलन प्रजापति सहित संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की मैनेजर प्रिया यादव, काउंसलर अर्चना श्रीवास्तव, आशीष सिंह, कविता त्रिपाठी, विजयकांत त्रिपाठी, मोहम्मद रसूल, लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार गुप्ता, ओआरडब्ल्यू उमेश कुमार, आशा कार्यकर्ता, टीआई एनजीओ टीम तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, माताएँ, बहनें व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages