- उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं को गहनता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र उद्यमियों के ऋण संबंधी प्रकरणों में अनावश्यक विलंब न किया जाए। साथ ही, निवेश मित्र पोर्टल पर विभागवार समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों के निस्तारण को निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापार बंधु समिति के सदस्यों ने विभिन्न स्थानीय समस्याओं को उठाया, जिनमें अस्पताल चौराहे पर जाम, बड़ेवन सर्विस रोड पर नाली निर्माण, महाराजगंज सर्विस रोड पर नाले की समस्या, छुट्टा पशुओं से जाम की स्थिति तथा हडिया चौराहे पर जर्जर सर्विस लेन जैसी प्रमुख समस्याएँ शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एलडीएम आर.एन. मौर्या, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के महासचिव एस.सी. शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment