गोरखपुर। बनारस से 08 नवम्बर को शुरू होने जा रही चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारम्भ के उपलक्ष्य में 04 नवम्बर, 2025 को वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में “विकसित बनारस एवं आत्मनिर्भर भारत” विषय पर निबंध, पेंटिंग (चित्रकारी) एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में लगभग 1,200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, आत्मनिर्भरता एवं विकासशील भारत के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
केन्द्रीय विद्यालय 39 जी.टी.सी., छावनी, वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 तक के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी प्रकार केन्द्रीय विद्यालय कंचनपुर में 250, केन्द्रीय विद्यालय बी.एल.डब्ल्यू. में 200, सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल कमच्छा में 250 तथा सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल कमच्छा में 200 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त वाराणसी के अन्य विद्यालयों में भी इसी विषय पर प्रतियोगिताएं जारी हैं, जिनमें विद्यार्थी बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। यह आयोजन “विकसित बनारस” की भावना को सशक्त करने तथा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हो रहा है।

No comments:
Post a Comment