<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 5, 2025

छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेन का संचालन


गोरखपुर। छठ महापर्व के उपरांत यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष गाड़ी का संचालन संख्या 05587/05588 के रूप में किया जाएगा।

05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2025 को छपरा से रात 22.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, गोमतीनगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 09 नवम्बर, 2025 को दोपहर 14.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान होते हुए तीसरे दिन तड़के 01.45 बजे छपरा पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 01 जेनरेटर सह लगेजयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 04 शयनयान तथा 01 एल.एस.एल.आर.डी. कोच शामिल होंगे।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान समय का ध्यान रखें और सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के लिए अग्रिम टिकट आरक्षित कर लें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages