बस्ती। जिला परामर्श दात्री समिति/जिला पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवृत्ति में प्राप्त शिकायतों के अनुपालन की जानकारी लीड बैंक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुत की गई।
बैठक में बताया गया कि जनपद के सभी बैंक सीडी रेशियो पूरा करने के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। रोजगार सृजन हेतु आमजन को आरसेटी प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार संबंधी जानकारियाँ और बैंक ऋण लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि आमजन को रोजगार सृजन हेतु बैंक से ऋण लेने में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बैंकर्स शिकायतों को गंभीरता से लें और रोजगार सृजन हेतु ऋण प्रदान करें। साथ ही, पिछले वित्तीय वर्ष में घटे सीडी रेशियो में सुधार किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को आमजन की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और बैंक अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण वितरण सुनिश्चित करें। पी.एम. सूर्य घर योजना एवं पी.एम. स्वनिधि योजना के लाभ आमजन तक पहुँचाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के समापन पर नाबार्ड के अंतर्गत संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026-27 की बुकलेट का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, विधायक सदर प्रतिनिधि मो. सलीम, महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, हर्रैया सरोज कुमार मिश्र, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, लीड बैंक अधिकारी आर.एन. मौर्य, नाबार्ड मनीष कुमार, आरसेटी मृत्युंजय मिश्रा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, आरबीआई प्रतिनिधि और सभी बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment