बस्ती। बुधवार को मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी के संयोजन में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गांधीकला भवन स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह किया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि बस्ती जनपद समेत पूरे प्रदेश और देश में बिना आईएनसी (Indian Nursing Council) मान्यता के संचालित हो रहे बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की जांच कराई जाए, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
मौन सत्याग्रह के उपरांत मेधा पार्टी के प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने कहा कि बस्ती सहित उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में बिना आईएनसी मान्यता के नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिससे प्रशिक्षित छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कॉलेजों से प्राप्त डिग्री अन्य राज्यों में मान्य नहीं होती, और छात्र बाद में खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।
उन्होंने मांग की कि सभी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की उच्च स्तरीय जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाए और छात्रों को न्याय दिलाया जाए। श्री तिवारी ने कहा कि मेधा पार्टी इस मुद्दे को लेकर तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता।
मौन सत्याग्रह में प्रमुख रूप से नन्हे उपाध्याय, ई. रजवन्त गौतम, प्रदीप पाण्डेय एडवोकेट, दिनेश सिंह, विनोद मणि तिवारी, नागेन्द्र मिश्र, उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, रूद्र आदर्श पाण्डेय, अंशू चौरसिया, राहुल तिवारी, अतुल चौधरी, दिव्यांश पाण्डेय, प्रतीक मिश्र, गिरीश चन्द्र गिरी आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment