अयोध्या। श्रीरामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा एवं परिक्रमा मेला सकुशल संपन्न होने पर तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, पंडा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, तथा लड्डू गोपाल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप महाराज सहित पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी अयोध्या देवेश चतुर्वेदी का अभिनंदन एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर दुर्गेश महाराज ने कहा कि “जिला प्रशासन की सतर्कता और समन्वय के कारण मेला बिना किसी कठिनाई के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भावना का परिणाम है।” उन्होंने आगे बताया कि पुरोहित समाज आगामी दिनों में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन भी करेगा।
प्रदीप महाराज ने कहा कि इस बार मेले में भारी भीड़ रही, फिर भी सब कुछ व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने भी क्षेत्राधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार मेला अधिकारी और पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट रही, जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं ने अयोध्या में परिक्रमा की और सरयू स्नान किया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि “जनता की सेवा मेरा प्रथम कर्तव्य है। सभी को न्याय दिलाना और मेला सकुशल सम्पन्न कराना हमारा प्राथमिक दायित्व है। आप सभी का स्नेह और सम्मान हमें आगे भी इसी भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment