बस्ती। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जिला संस्था बस्ती कृतिका ज्योत्सना ने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन विभिन्न जन जागरूकता अभियानों में समाज को दिशा देने का काम कर रहा है। मतदाता जागरूकता, यातायात सुरक्षा, सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा, बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल जैसे कार्यक्रमों में स्काउट-गाइड की सक्रिय भूमिका सराहनीय है।
वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्काउट-गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा स्टिकर लगाने आए पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आगामी सभी जनजागरूकता अभियानों में स्काउट-गाइड टीम की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ती प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश, उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी सिविल डिफेंस राजेश कुमार यादव, जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्या पांडेय, जिला संगठन आयुक्त प्रताप शंकर पांडेय, काउंसलर प्रमोद कुमार, संजना कुमारी, गरिमा, भारती, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment