<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 19, 2025

साइबर सुरक्षा को लेकर संतकबीरनगर पुलिस का जागरूकता अभियान


संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बृहद स्तर पर “साइबर अपराधों से बचाव” विषयक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सभी थानों द्वारा जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों, अभिभावकों, महिलाओं, बच्चों और विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल, लॉटरी, क्यूआर कोड स्कैनिंग, बैंक वेरिफिकेशन के नाम पर होने वाली ठगी जैसे प्रयास साइबर अपराधियों की आम तरकीब हैं। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करने और अंजान कॉल या संदेश पर भरोसा न करने की सलाह दी गई।

लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि ओटीपी, बैंक खाता विवरण, पासवर्ड, एटीएम पिन या कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक खोलने से बचें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम डॉट जीओबी डॉट इन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

महिलाओं और बालिकाओं को भी ऑनलाइन सुरक्षा, सोशल मीडिया की गोपनीयता सेटिंग्स और साइबर स्टॉकिंग से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध कानूनी प्रावधानों एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी भी दी गई।

पुलिस विभाग ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना और डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित एवं सतर्कता के साथ उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages