संतकबीरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस टीम ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मु०अ०सं० 300/2025 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित है, जिसमें अभियुक्त रामू उर्फ छोटू पुत्र रामप्रसाद, निवासी खइया थाना फूलबेहड़, जनपद लखीमपुर खीरी को दुधारा पुलिस ने पिपराबोरिंग तिराहा से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 20 अगस्त 2025 को वादिनी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना दुधारा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल अभियुक्त को गिरफ्तार किया, बल्कि अपहृता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

No comments:
Post a Comment