गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण पूर्व में पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियों — 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस — के समय परिवर्तन को समाप्त कर दिया है। अब ये दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।
वहीं, लखनऊ मंडल के भीराखेड़ी–पलियाकलां स्टेशनों के बीच रेलपथ पर जल जमाव के कारण रुकी गाड़ियों का परिचालन भी बहाल कर दिया गया है। स्थिति में सुधार के बाद 52262 और 52264 मैलानी नानपारा सवारी गाड़ियाँ 4 नवम्बर 2025 से तथा 52261, 52263 नानपारा–मैलानी और 52259, 52260 विछिया–मैलानी सवारी गाड़ियाँ 8 नवम्बर 2025 से अपने नियत समय पर चलाई जाएंगी।
.jpg)
No comments:
Post a Comment