गोरखपुर। एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, जटेपुर रेलवे कॉलोनी की कक्षा 12 की छात्रा दिव्या विश्वकर्मा को गोरखपुर पुस्तक महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। यह सम्मान 1 नवम्बर 2025 को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिव्या विश्वकर्मा को पूर्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी.जी. श्रीवास्तव सहित शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

No comments:
Post a Comment