बस्ती। थाना कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी शिकायतें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत की जांच मौके पर जाकर की जाए तथा समाधान पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से भूमि विवाद, कानून व्यवस्था तथा जनसामान्य से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संयुक्त राजस्व-पुलिस टीमें गठित की गई हैं जो गंभीर शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगी।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही या विलंब की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि जटिल मामलों को जांचोपरांत शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment