संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा० सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी आगामी 10 नवम्बर 2025 (सोमवार) को जनपद में महिला जनसुनवाई एवं ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने जानकारी दी कि पूर्वान्ह 11:00 बजे से तहसील सभागार धनघटा में महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई एवं समीक्षा हेतु महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीड़ित महिलाएं उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को सीधे मा० सदस्या के समक्ष प्रस्तुत कर सकती हैं।
इसी क्रम में सदस्या की अध्यक्षता में उमरिया बाजार, तहसील धनघटा में ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा। चौपाल के माध्यम से वे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगी तथा स्थानीय लोगों से फीडबैक लेंगी।
इस अवसर पर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण से जुड़ी शिकायतों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment