बस्ती। कांग्रेस ने मतदाता सूची पुनरीक्षण ‘एस.आई.आर.’ की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह काम जल्दबाज़ी में नहीं किया जाना चाहिए। मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में बी.एल.ओ. को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए पर्याप्त समय मिलना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग ने केवल एक माह की समय-सीमा तय कर दी है, जिससे बी.एल.ओ. दबाव और तनाव में काम कर रहे हैं। इस स्थिति में पारदर्शी मतदाता सूची तैयार होना संभव नहीं है।” उन्होंने आयोग से समय बढ़ाने की अपील की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि ‘एस.आई.आर.’ को लेकर चुनाव आयोग की नीयत स्पष्ट नहीं दिखती और यह प्रक्रिया सत्तारूढ़ भाजपा को लाभ पहुंचाने की मंशा से प्रभावित प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची जरूरी है, जो एक माह में तैयार नहीं की जा सकती।”
उन्होंने भी चुनाव आयोग से तत्काल प्रभाव से पुनरीक्षण अवधि बढ़ाने की मांग की।
प्रेस वार्ता में संदीप श्रीवास्तव, डॉ. वाहिद सिद्दीकी, अलीम अख्तर, वृजेश आर्य, विजय श्रीवास्तव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment