<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 25, 2025

मानवता की मिसाल : जन्मदिन पर यात्रियों को भोजन बांटकर डॉ. हेमंत पाण्डेय ने जीता दिल


बस्ती। मन्नत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. हेमंत पाण्डेय ने अपने जन्मदिन को अनोखे अंदाज़ में मनाते हुए सेवा और मानवता की मिसाल पेश की। मंगलवार देर शाम वे बस्ती रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहाँ उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को सम्मानपूर्वक भोजन के पैकेट वितरित किए।

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुँची, डॉ. पाण्डेय और उनकी टीम ने सुव्यवस्थित ढंग से भोजन वितरण शुरू किया। मन्नत फाउंडेशन के कई सदस्य इस दौरान मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी सेवा भावना के साथ यात्रियों तक भोजन पहुँचाया। भोजन पाकर यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. पाण्डेय के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। यात्रियों ने कहा कि आज जब लोग अपना जन्मदिन निजी आयोजनों में मनाते हैं, वहीं डॉ. पाण्डेय ने जरूरतमंदों तक पहुँचकर सेवा का अनूठा संदेश दिया है।

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि मन्नत फाउंडेशन का उद्देश्य हमेशा समाज के जरूरतमंदों की सहायता करना रहा है। जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसर पर सेवा अपनाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन वितरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होते हैं। आगे भी ऐसी सामाजिक गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

भोजन वितरण कार्यक्रम में फाउंडेशन के अनेक सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages