बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) एवं एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के प्रभावी नियंत्रण एवं सफलता की दस्तावेज़ीकरण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में परियोजना प्रधान अनिवेशक डॉ. अनिल कोपरकर (AIIMS गोरखपुर) तथा नोडल अधिकारी डॉ. वी. के. श्रीवास्तव ने अभियान की प्रगति और समन्वित प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में अस्पतालों में उपचार व्यवस्था, जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं “दस्तक अभियान” जैसी प्रमुख पहलों की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में JE/AES मामलों और मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, नगर निकाय और अन्य भागीदार संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment