बस्ती। परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान डीआईजी ने एडीजी क्राइम द्वारा संचालित अभियान के क्रम में चैन स्नेचिंग व लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दिए। साथ ही एडीजी जोन के निर्देशानुसार पिछले 10 वर्षों से सक्रिय अपराधियों पर निरोधात्मक कार्यवाही तेज करने, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत वाहनों के निस्तारण, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण व प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण को सुनिश्चित करने पर बल दिया।
डीआईजी ने गैंगेस्टर सहित वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, गो-तस्करी की रोकथाम, रात्रिकालीन चेकिंग मजबूत करने, महिला एवं एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात माह के अंतर्गत अधिकाधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, नियमों का सख्ती से पालन कराने, अतिक्रमण हटवाने तथा नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान सुनिश्चित करने को कहा।
मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी पुलिसकर्मियों को कर्मयोगी पोर्टल पर प्रशिक्षण पूर्ण कराने, मृतक आश्रित, चिकित्सा प्रतिपूर्ति तथा 14(1), 14(2) से जुड़ी लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधारने, एनसीआरपी पोर्टल पर मोबाइल/आईएमईआई ब्लॉकिंग बढ़ाने, साइट्रेन पोर्टल पर सभी कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण कराने तथा पब्लिक ग्रीवांस, सीएम जनता दर्शन व अन्य उच्चस्तरीय शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना, परिक्षेत्रीय कार्यालय के शाखा प्रभारीगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment