गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति से जुड़े लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए 18 दिसम्बर 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, मंडलों तथा कारखानों में “अनुकम्पा आधार नियुक्ति अदालत-2025” का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यालय स्तर पर यह अदालत प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, गोरखपुर में आयोजित होगी, जबकि लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तथा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर एवं इज्जतनगर के कारखाना कार्यालय में सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित प्रोफार्मा पर अपना प्रतिवेदन सभी आवश्यक संलग्नकों सहित सम्बन्धित मंडल/इकाई में 10 दिसम्बर 2025 तक जमा कर दें। इसके बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में विस्तृत अधिसूचना रेलवे की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एन ई आर डॉट इन्डियन रेलवेज डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर उपलब्ध है।

No comments:
Post a Comment