- साहस और शौर्य के प्रतिमूर्ति थे मेजर उदय : ब्रिगेडियर एम एस बैंस
- सच्चे देशभक्त, कुशल प्रशासक और बेहतरीन मित्र थे मेजर उदय : कर्नल विशाल दूबे
गोरखपुर। गोरखपुर के वीर सपूत शहीद मेजर उदय सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव मंझरिया स्थित शहीद स्मारक पर शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मेजर उदय के कोर्स मेट रहे कर्नल विशाल दूबे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एम० एस० बैंस ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “मेजर उदय साहस, निडरता और अदम्य शौर्य के प्रतीक थे। राजौरी जिले में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से वीरतापूर्वक मुकाबला करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। इस ऑपरेशन में उन्होंने दो आतंकवादियों को मार गिराया और अपनी सूझबूझ से अपने साथी सैनिक सैया अक्सर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर जनरल एस० के० जायसवाल ने मेजर उदय को अपने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम के संयोजक कर्नल विशाल दूबे, जो मेजर उदय के घनिष्ठ मित्र और कोर्स मेट रहे हैं, ने भावुक होते हुए कहा कि “मेजर उदय सच्चे देशभक्त थे। वे न केवल एक कुशल प्रशासक थे बल्कि एक उत्कृष्ट मित्र भी थे। उनके साथ बिताए पलों की यादें आज भी हमारे हृदय में जीवंत हैं।”
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में जीआरडी के कमांडेंट ब्रिगेडियर एम.एस. बैंस, ब्रिगेडियर के.वी.पी. सिंह, कर्नल विशाल दूबे, अन्य सैन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा मंझरिया गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment