<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 20, 2025

खाद संकट से चिंतित पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र, किसानों को राहत देने की मांग तेज

बस्ती। जनपद में बढ़ते खाद संकट को लेकर पूर्व सांसद एवं भाजपा असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। किसानों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी बस्ती को एक विस्तृत पत्र भेजकर खाद की कमी को तत्काल दूर करने की मांग की है।


पूर्व सांसद के निर्देश पर भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा, राजकुमार शुक्ल और अभिषेक पाण्डेय का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और किसानों की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए पत्र सौंपा।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनपद की अधिकांश समितियों पर इस समय खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं। रबी की बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में खाद की कमी से फसल प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है, जो किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर डाल सकती है।

पूर्व सांसद ने पत्र में यह भी बताया कि कई समितियाँ जनशक्ति की कमी के चलते सप्ताह में सिर्फ एक-दो दिन ही संचालित हो पा रही हैं। इससे न केवल खाद वितरण बाधित हो रहा है, बल्कि किसानों को लंबी दूरी तक भटकना भी पड़ रहा है। उन्होंने समितियों में मैनपावर बढ़ाकर उन्हें प्रतिदिन खोलने की आवश्यकता पर बल दिया।

पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से की गई मुख्य मांगें - 

1. सभी समितियों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता तुरंत सुनिश्चित की जाए।


2. समितियों में मैनपावर बढ़ाकर उन्हें प्रतिदिन खोले जाने के निर्देश दिए जाएँ।


3. खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु निगरानी तंत्र को और सक्रिय किया जाए।


प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही प्रभावी कदम उठाएगा, जिससे किसानों को तत्काल राहत मिल सके और रबी की बुवाई बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages