<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 18, 2025

बिजली विभाग की लापरवाही से बढ़ा अग्निकांड : नगर बाजार में कबाड़ की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

बस्ती। सोमवार की मध्य रात्रि नगर बाजार में स्थित एक कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में दो फल और एक सब्ज़ी की दुकान भी आ गई, जिससे लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान है। हादसे में एक गाय के मरने की भी सूचना है।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि एक मंदबुद्धि बालक ने नगर के पाँच स्थानों पर आग लगाई, जिसके संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

आग बुझाते समय बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से स्थिति और भयावह हो गई। तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे आग की लपटें और तेज हो गईं। इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बाल-बाल बचे और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह रात में ही मौके पर पहुँच गए। बताया गया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशाषी अभियंता को कई बार फोन किया गया, परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में अधीक्षण अभियंता को अवगत कराने के बाद ही क्षेत्र की बिजली काटी जा सकी। श्री राना ने कहा कि इस गंभीर लापरवाही की जानकारी मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री और उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। आग लगने के एक घंटे बाद तक बिजली सप्लाई जारी रहने से बड़ा हादसा हो सकता था।

मंगलवार सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने प्रभावित परिवारों—गिरीश चंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार सोनकर, राकेश सोनकर और मनोज कुमार सोनकर—से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक परिवार को 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में चेक सौंपा। साथ ही आश्वासन दिया कि पात्र प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
श्रीमती राना ने उपजिलाधिकारी बस्ती से भी पीड़ित परिवारों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages