<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 18, 2025

कीर्ति दौलतपुर में शिक्षक संकुल की बैठक, निपुण विद्यालय बनाने पर हुई जोरदार चर्चा

बस्ती। हर्रैया ब्लॉक के न्याय पंचायत कीर्ति दौलतपुर में मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता गणित एआरपी रवीश कुमार मिश्र ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी ने कहा कि विभाग ने मार्च 2026 तक शत प्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करना शिक्षक, शिक्षामित्र और अभिभावक सभी की साझा जिम्मेदारी है।


बैठक में शिक्षक संकुल रामरक्षा, वीरेन्द्र कुमार, प्रमोद ओझा, प्रदीप गुप्ता और राघवेन्द्र ने शिक्षकों को बैठक के एजेंडा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें पिछली बैठक के मुख्य बिंदुओं की समीक्षा, चार दिसंबर से होने वाले असेसमेंट की तैयारियों, डायरी, संदर्शिका, कार्य पुस्तिका और ट्रैकर के अद्यतन, निपुण भारत के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय की प्रगति, निपुण विद्यालय आकलन की प्रभावी कार्य योजना, बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना, रोचक एवं अभिनव शिक्षण सामग्री, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय, टीएलएम ग्रांट के उपयोग और स्मार्ट क्लास आईसीटी लैब के प्रभावी उपयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में डॉ. श्री नारायण मिश्र, ओम प्रकाश, शिव प्रकाश पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, राजकुमार, पुष्पा देवी, रजनीश शर्मा, विनीत विक्रम बौद्ध, केशव प्रसाद, राम पाल, चंद्रिका प्रसाद, विनोद यादव, चंद्रशेखर, लवकुश चौधरी, सत्य नारायण, वंशीधर, उदय शंकर पाण्डेय, वीरेंद्र बहादुर और अभय सिंह समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages