बस्ती। मंगलवार को भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राव के नेतृत्व में रूधौली थाना क्षेत्र के कुचुरूआ गांव के नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में मांग की गई कि कुचुरूआ के भूमिहीन अनुसूचित जाति के परिवार, जो कई पीढ़ियों से खाली पड़ी जमीनों पर मकान बनाकर रह रहे हैं, उन्हें वह भूमि आवंटित की जाए।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अनुसूचित जाति के गरीब लोग ग्रामीणों की सहमति से वर्षों से उस भूमि पर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास किसी प्रकार का अभिलेख नहीं है, जिससे वे निरंतर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उनके लिए भूमि आवंटन अत्यंत आवश्यक बताया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधूशरण आर्य, अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर, पंकज कुमार, चुन्नीलाल, नंदलाल, मदनलाल, अनारा देवी, बाबूराम आदि शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment