लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क में रविवार को आयोजित ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जानकीपुरम के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष उपस्थिति रही, जिससे उत्सव का महत्व और भी बढ़ गया।
आयोजन का उद्देश्य श्रीमद्भगवद्गीता के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुँचाना और समाज में नैतिकता, सकारात्मकता तथा समरसता को प्रोत्साहित करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि गीता किसी एक समुदाय या धर्म तक सीमित नहीं, बल्कि यह सार्वभौमिक ज्ञान का स्रोत है—जीवन का विज्ञान, जो बच्चों में संस्कार, युवाओं में ऊर्जा और परिवारों में प्रेम व सौहार्द का संचार करती है।
उत्सव में विविध सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतियों के माध्यम से गीता के सार को सरल और प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया। उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक, सकारात्मक और उत्साहवर्धक बताया।

No comments:
Post a Comment