<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 6, 2025

ढहेगा 70 साल पुराना आबकारी भवन, 6.41 करोड़ में बनेगा नया

- यूपी सिडको ने भेजा प्रस्ताव, स्वीकृति का हो रहा इंतजार

- कटरा पानी की टंकी के पास छह सौ वर्गमीटर एरिया में होगा नवनिर्माण


बस्ती। मंडल मुख्यालय स्थित आबकारी कार्यालय व गोदाम को बहुत जल्द ही जमींदोज करने का काम शुरू हो जाएगा। इसी जगह पर तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां नए कलेवर में नया कार्यालय व गोदाम संचालित होगा। यूपी सिडको ने इसके लिए 6.41 करोड़ रुपए का इस्टीमेट शासन को भेज दिया है, जिस पर स्वीकृति मिलते ही ढहाने का काम शुरू हो जाएगा।


मंडल मुख्यालय स्थित कटरा की पानी टंकी के पश्चिमी छोर पर आबकारी कार्यालय व गोदाम लगभग 70 साल से बहुत ही पुराने भवन में संचालित हो रहा है। इसी भवन में उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन व सहायक आबकारी आयुक्त एसएसएफ का कार्यालय भी स्थापित है। साथ ही आबकारी निरीक्षक व अन्य विभागीय पटल भी संचालित होते हैं। यही नहीं यहां भारी क्षमता का शराब गोदाम भी है, जहां से पूरे जनपद के अनुज्ञापी देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर आदि की उठान करते हैं। लगभग छह सौ मीटर क्षेत्रफल में फैले इस भवन की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जबकि यहां स्थापित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से सैकड़ों कंपोजिट दुकानों का संचालन होता है। साथ ही जिले को करोड़ों रुपए का राजस्व लाभ भी होता है। यहां से जिले की शराब की दुकानों का आवंटन होता है, वहीं यहां से निकलने वाली आबकारी टीमें जिले में शराब के अवैध निर्माण और बिक्री पर लगाम भी लगाती हैं। बरसात में यहां की छतें तो टपकती ही हैं, साथ ही पत्रावलियों का रखरखाव भी बाधित हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके लिए नया भवन बनाने का मन बनाया तो यूपी सिडको यानी कि यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इंन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन को इस्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी सौंप दिया। इंजीनियरों ने इस जगह का सर्वेक्षण किया और लगभग छह सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल में 6.41 करोड़ रुपए का इस्टीमेट तैयार कर इसी आठ जुलाई को कार्पोरेशन के जरिए शासन को भेज दिया है।

भूतल पर होगी पार्किंग, नहीं लगेगा जाम

इंजीनियरों के अनुसार यहां तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। जहां बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि सड़क पर वाहन न खड़े हों। जबकि इस समय कटरा पानी की टंकी ऐसी जगह पर स्थापित है, जहां से कचहरी, रोडवेज, सिद्धार्थनगर व लखनऊ-दिल्ली समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग आवागमन करते हैं। मुख्य सड़क व पटरियों पर शराब की लदान होने से यहां दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। इंजीनियरों के अनुसार यहां बेसमेंट के उपर दोनों मंजिलों पर कार्यालय व गोदाम स्थापित किया जाएगा। यही नहीं चारदीवारी व गेट का निर्माण किया जाएगा, साथ ही शौचालय व अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी।

- दूसरे भवन में शिफ्ट होगा कार्यालय

वर्तमान कार्यालय के नवीनीकरण की अभी कोई लिखित सूचना नहीं प्राप्त हुई है। वैसे यहां दशकों पुराने भवन में बहुत ही असुविधा हो रही है। शासन से स्वीकृति के बाद जैसा जिला प्रशासन का निर्देश होगा, उसी अनुसार कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा।

- राजेश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, बस्ती।

आबकारी भवन निर्माण के लिए भेजा गया है प्रस्ताव

नए आबकारी कार्यालय व गोदाम के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जिस पर मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

- इं. सत्यप्रकाश सिंह, सहायक अभियंता, यूपी सिडको, बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages