बस्ती। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष स्नेह कुमार ने अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सोनहा थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में प्रस्तावित आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की अनुमति निरस्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह कार्यक्रम आगामी शनिवार, 8 नवम्बर को हाजी अख्तर आलम खान द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इसमें विदेशों से कवि, शायर और कलाकारों को बुलाया जा रहा है। बताया गया कि बंगाल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भी शायरों को आमंत्रित किया गया है तथा कार्यक्रम को धार्मिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कार्यक्रम आयोजकों में हाजी अख्तर आलम खान, सरवर खान, अल्ताफ खान समेत कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जिन पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की आशंका जताई गई है। बजरंग दल व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का कहना है कि बिना पर्याप्त जांच के एसडीएम भानपुर द्वारा कार्यक्रम की अनुमति दी गई है।
दोनों संगठनों ने मांग की है कि प्रशासन मामले का संज्ञान लेकर अनुमति रद्द करे, अन्यथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठनों ने चेतावनी दी कि स्थिति बिगड़ने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रमेश शर्मा, विनोद कुमार, सोनू शर्मा, वृजेश, लालचंद, अनिल प्रजापति, विनोद निषाद, शिवदर्शन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विश्राम चौधरी, हृदयेश पाण्डेय, वृजेश प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment