गोरखपुर। अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवाँ, गोरखपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राम आसरे, अपर आयुक्त (प्रशासन), गोरखपुर मण्डल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शक्ति सेन मौर्य, उप श्रम आयुक्त, गोरखपुर क्षेत्र समेत अन्य विशिष्ट अतिथिगण भी शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण से हुई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। स्वागत उद्बोधन के बाद विद्यालय की छात्राओं ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित लोकगीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने मिशन शक्ति फेज 5.0 की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इस अभियान के संदेश को अपने परिवार व समाज तक पहुँचाएँ। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, संरक्षण और स्वावलंबन पर जोर देते हुए कहा गया कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे मजबूत आधार है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं श्रम विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारी सह उप प्रधानाचार्य श्री विवेकी राय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ब्रजेन्द सिंह, स्नातकोत्तर हिन्दी शिक्षक एवं डॉ. चित्रा चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment