बस्ती। रविवार को शिव सेना जिला उपाध्यक्ष शिवम प्रताप सिंह के संयोजन में बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के जगदीशपुर पोखरा शिव मंदिर के निकट सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान 27 लोगों ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में शिव सेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान एवं जिला प्रमुख रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिव सेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे के सपनों को साकार करने के लिए सदस्यता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन से ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसी दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।
सदस्यता अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यार्थी सेना प्रमुख प्रतीक मिश्र, जिला प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र मिश्र, आदित्य सिंह, सरयू कुमार शुक्ल, शशांक पाण्डेय, विशाल पाठक, संजय कुमार, सुधीर कुमार, वेद, रीतेश, शिवांश सिंह एवं सुदीप यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment