बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा नगर पालिका के सहयोग से चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान “एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती” के अंतर्गत आज वार्ड नंबर 18 बेलवाडाड़ी में सफाई अभियान आयोजित किया गया।
अभियान में समिति के सदस्य और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर गलियों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और पर्चे वितरित कर कूड़ा-करकट सड़क या आसपास न फेंकने की अपील की गई।
संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “अगर हर व्यक्ति अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखे तो पूरा शहर स्वच्छ बन सकता है।”
उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
सभासद जगदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पालिका और जनता के संयुक्त प्रयास से ही स्थायी स्वच्छता संभव है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।
सदस्य पवन वर्मा ने बताया कि स्वच्छता अपनाना किसी एक दिन का काम नहीं है, यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसे आदत बनाना होगा। वहीं ऋषि मिश्रा ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव लाते हैं, और इसकी शुरुआत घर से करनी चाहिए।
अभियान में अविनाश श्रीवास्तव, रोहन श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, विनय राजपूत, पार्थ श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment