<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 10, 2025

बस्ती में मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित सूची का आलेख्य 18 नवम्बर तक रहेगा प्रदर्शित


बस्ती। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 61-बस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्रों—307 हर्रैया, 308 कप्तानगंज, 309 रूधौली, 310 बस्ती सदर तथा 311 महादेवा (अ.जा.)—के विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि यह आलेख्य 18 नवम्बर 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए प्रदर्शित रहेगा। मतदेय स्थलों की यह सूची जनपद के एन.आई.सी. के डीडीओ पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी।

जिलाधिकारी ने आमजन एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि यदि किसी को प्रस्तावित मतदान क्षेत्रों की आलेख्य सूची के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव देना हो, तो वे उसे लिखित रूप में 14 नवम्बर 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, बस्ती या संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages