बस्ती। जनता को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था की ओर से 102 एवं 108 एंबुलेंस कर्मियों का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण जिला महिला अस्पताल, बस्ती में गुरुवार 6 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल मैनेजर विकास पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर लखनऊ से आए प्रशिक्षक आलोक त्रिपाठी एवं अमित यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे, जो एंबुलेंस कर्मियों को मरीजों को प्राथमिक उपचार देने, सही समय पर अस्पताल पहुंचाने और गंभीर स्थितियों में त्वरित कार्रवाई करने की तकनीकें सिखा रहे हैं।
जिला प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण अलग-अलग बैचों में किया जा रहा है, जिसमें बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और महाराजगंज जिलों के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ई.एम.टी.) शामिल हैं।
प्रशिक्षक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभागियों को ऑक्सीजन थेरेपी, नेबुलाइजेशन, सक्शन, सीपीआर जैसी इमरजेंसी तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन उपायों से मरीजों को मौके पर ही बेहतर प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सकती है।
108 एंबुलेंस सेवा सभी आकस्मिक आपात स्थितियों के लिए तथा 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष तक के बच्चों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध है।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, राधेश्याम, अनुराग दुबे, सिद्धार्थनगर जिले के प्रोग्राम मैनेजर सूर्यांश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment