गोरखपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक वी.के. शुक्ल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी तुषार कांत पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक बोरवणकर ने “वॉक फॉर इंटीग्रिटी” वॉकाथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वॉकाथन सैयद मोदी स्टेडियम से प्रारंभ होकर रेलवे अधिकारी विश्राम गृह व अधिकारी कालोनी होते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुआ।
सप्ताह के अंतर्गत उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (सिगनल एवं दूरसंचार) अमित कुमार तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (विद्युत) अजय ऋषि की उपस्थिति में पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कॉलेज, गोरखपुर में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर वाक प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में 31 अक्टूबर को गोरखपुर जंक्शन पर रेलकर्मियों एवं यात्रियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई तथा यात्रियों की शिकायतें व सुझाव प्राप्त करने के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बूथ संचालित किया गया।
1 नवम्बर को यात्रिक कारखाना, गोरखपुर में सतर्कता सेमिनार, ए.पी.एन. एकेडमी पिपरा (महराजगंज) में अवेयरनेस ग्राम सभा तथा शाम 4 बजे ऑनलाइन लीजहोल्डरों के साथ वेंडर मीट का आयोजन किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment