<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 18, 2025

दिव्य दीपावली मेले में दिखी दिव्यांगजन के हुनर और आत्मनिर्भरता की झलक


बस्ती। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बस्ती मंडल द्वारा आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय टाउन क्लब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को 'मंडल स्तरीय दिव्य दीपावली मेला-2025' का आयोजन किया गया। इस दिव्य दीपावली मेले में दिव्यांगजनों के मसले पर काम करने वाली संस्थाओं युवा विकास समिति, विवेकानंद लोक विकास संस्थान, द एबिलिटी नेटवर्क व टेक महिंद्रा फाउन्डेशन के स्टाल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। जहाँ मेले में आये लोगों नें दिए में रंग भरने का काम किया वहीँ संस्थाओं के निर्देश में दिव्यांगजनों द्वारा दीपावली पर घरों में सजाने के लिए इनके हाथों बने दीये, मोमबत्ती, अगरबत्ती, वाल हैंगिंग, पेपर के तोरण हों या जूट-पेपर बैग, घी, अचार, किताब स्टैंड, बनारसी साड़ी, अचार-मुरब्बा, पापड़, गाय के गोबर से बना फिनायल, शहद, लिफाफा, फ्लावर पॉड समेत अन्य चीजें इनके हुनर और हौसले को दर्शा रही थीं। यही कारण है रहा कि लोग बरबस ही इस मेले में खिंचे चले आये।
इस मौके पर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल नें स्टालों पर पहुँच कर हौसला बढ़ाया. उन्होंने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले नें घर-घर में मिट्टी के दीये जलने के साथ-साथ दिव्यांगजन के हुनर और आत्मनिर्भरता की रोशनी जलाने के लिए समाज को प्रेरित किया है।
उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बस्ती मंडल नें बताया कि इस मेले में मिट्टी के दीपक, आकर्षक मोमबत्तियां, कृत्रिम आभूषण, हथकरघा उत्पाद, सजावटी सामान, पूजा सामग्री, आचार, मुरब्बा, मसाले और अन्य खाद्य सामग्री प्रदर्शित की गई है। ये उत्पाद विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों, स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ के सहयोग से तैयार किए गए हैं।
मेले नें दीपोत्सव की रौनक होगी दोगुनी
जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी लाल जी यादव नें कहा की  सरकार की इस अनूठी पहल का उद्देश्य दिव्यांगजन को आर्थिक रूप से सशक्त करना और सामाजिक सम्मान का मंच प्रदान करना है। हस्तनिर्मित मिट्टी के दीपकों से लेकर कृत्रिम आभूषण, खाद्य सामग्री और हथकरघा उत्पादों तक, ये मेले दीपोत्सव की रौनक को दोगुना करेंगे। यह आयोजन न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि सामाजिक समावेशिता को भी मजबूत करेगा।
लोगों नें की सराहना
टेक महिंद्रा फाउन्डेशन से रितु पाण्डेय ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा सरकार ने दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। राधेश्याम चौधरी नें कहा कि 'दिव्य दीपावली मेला-2025' उनके हुनर को मंच देगा और समाज को यह संदेश देगा कि हर व्यक्ति अपनी प्रतिभा से समाज को रोशन कर सकता है।"
इस मौके पर बृहस्पति कुमार पाण्डेय, प्रशांत द्विवेदी, बालकेश चौधरी, सुरेश पाण्डेय, नीलम मिश्र, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages