<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 18, 2025

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में दीपोत्सव की झिलमिल रोशनी, रंगारंग कार्यक्रमों ने बाँधा समा


बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में दीपावली पर्व के अवसर पर शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर दीपों की जगमगाहट और विद्यार्थियों के उत्साह से आलोकित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण के अयोध्या आगमन पर आधारित मनमोहक मंचन से हुई, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के विद्यार्थियों ने रंगोली चित्रण प्रतियोगिता में अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं छोटे बच्चों ने दीया एवं मोमबत्ती सजावट जैसी आकर्षक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल एवं प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताते हुए कहा कि दीपावली केवल दीपों का नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का पर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में उजाला फैलाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार और सृजनात्मकता का विकास करना है। वहीं प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि दीपक की भाँति हमें भी अपने ज्ञान और कर्म से समाज को आलोकित करना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, सुधांशु सर, अमन मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी श्यामा, सुजाता, पूनम, अर्चना, शिप्रा, नम्रता, दीपाली, तथा समन्वयक प्रतिमा के., खुशबू, ममता, निष्ठा मणि, आंचल सिंह, रंजना यादव, मधु कन्नौजिया, सतनाम कौर, अंजू मिश्रा और मिनाक्षी मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
पूरे दिन विद्यालय परिसर दीपोत्सव की उज्ज्वल आभा, बच्चों की रचनात्मकता और उल्लासपूर्ण वातावरण से दमकता रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages