बस्ती। विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा स्थित पंचायत भवन पर आज दीपावली पर्व के अवसर पर सफाई कर्मियों द्वारा सफाई उपकरणों की पूजा विधि-विधान के साथ की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती ने किया।
पूजा से पूर्व पंचायत परिसर में सफाई कार्य किया गया, जिसके बाद सभी उपकरणों को साबुन और शैम्पू से धोकर शुद्ध किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों ने सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि “स्वच्छता ही सुख, समृद्धि और निरोग जीवन का आधार है।”
पूजा कार्यक्रम में भगवान धन्वंतरि से सभी के उत्तम स्वास्थ्य और निरोग रहने की मंगल कामना की गई। ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ दीप जलाए और मिठाई का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अमर नाथ चौधरी, पंचायत सहायक रंजू पटेल, सफाई कर्मी दिनेश कुमार, केयरटेकर मीरा देवी, रामलौट पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने ग्रामीणों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा यह संकल्प लिया गया कि गांव को सदैव स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जाएगा।

No comments:
Post a Comment