गोरखपुर। दीपावली के अवसर पर वनटांगिया ग्राम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. एस. चेनप्पा ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड तथा अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।
ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के दिन वनटांगिया ग्रामवासियों एवं उनके बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी वनटांगिया ग्रामवासियों को गरिमा एवं सम्मान के साथ बैठने की व्यवस्था मिले।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment