बस्ती। मत्स्य पालक विकास अभिकरण बस्ती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा ने बताया कि तालाबों में सघन मत्स्य पालन को बढ़ावा देने एवं अधिकतम मत्स्य उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सेक्टर की ‘सघन मत्स्य पालन’ योजना के अंतर्गत एयरेटर सिस्टम की स्थापना हेतु महिला मत्स्य पालकों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे के तालाब वाली ऐसी महिला मत्स्य पालक आवेदन कर सकती हैं जिनके पट्टे की अवधि 5 वर्ष शेष हो। 0.5 हेक्टेयर के तालाब पर एक तथा 1 हेक्टेयर या उससे बड़े तालाब पर अधिकतम दो एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक प्रदान किए जाएंगे, जिनके तालाब में वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेयर हो।
एयरेटर की इकाई लागत 0.50 लाख रुपये है। सामान्य महिला मत्स्य पालकों को परियोजना के सापेक्ष 50% अनुदान (0.25 लाख रुपये) एवं अनुसूचित जाति की महिला मत्स्य पालकों को 60% अनुदान (0.30 लाख रुपये) मिलेगा।
उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in 24 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक खुला था। पर्याप्त आवेदन न मिलने और लाभार्थियों के बैकआउट होने के कारण पोर्टल पुनः 29 दिसम्बर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन के लिए खोला गया है।
अन्य विवरण एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक महिला मत्स्य पालक कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बस्ती, विकास भवन तृतीय तल पर किसी भी कार्य दिवस में जाकर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment