बस्ती। राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केंद्र के तत्वावधान में 'मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक मासीय कुकरी (पाक कला) व बेकरी कक्षा का शुभारंभ किया गया। कक्षाओं का संचालन विषय विशेषज्ञ करेंगे।
प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि व भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया। खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी अमित कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कुकरी व बेकरी से संबंधित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रशिक्षण समयानुसार विषय विशेषज्ञ दिलाएंगे। बताया कि इस योजना के तहत उद्यमी को इकाई स्थापित करने पर 35 प्रतिशत का अनुदान विभाग की तरफ से दिया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी विजय कुमार व राहुल रावत समेत अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment