बस्ती। शुक्रवार को भारत मुक्ति मोर्चा एवं बामसेफ के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक न्याय, शिक्षा, सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देशभर में दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर पुलिसिया जुल्म और अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने जातिगत जनगणना कराए जाने और ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग दोहराई।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा कि उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के अध्यक्ष चांद मोहम्मद, बामसेफ के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य, भारतीय विद्यार्थी छात्रा प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलू निगम, बुद्धिष्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के राष्ट्रीय प्रभारी आनंद गौतम सहित कई वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जमीनी हकीकत से मुंह मोड़ रही है और उपलब्धियों का ढोल पीट रही है, जबकि आम जनता, किसान, नौजवान, दलित और अल्पसंख्यक लगातार उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं।
सम्मेलन के आयोजक और भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने आरोप लगाया कि लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में दलित बालिका की हत्या का मामला उठाने पर उन्हें पुलिसिया दमन का शिकार होना पड़ा और प्रशासन अब तक मामले में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने ऐलान किया कि जनहित के मुद्दों पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष हृदय गौतम ने बस्ती मंडल में दलित व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि संगठन इन मुद्दों को हर स्तर पर उठाएगा।
सम्मेलन में दलित व अल्पसंख्यक उत्पीड़न, बैलेट पेपर से चुनाव, शिक्षा का अधिकार, सुरक्षा और सामाजिक समानता जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में राम सुमेर यादव, ठाकुर प्रेम नंदवंशी, बुद्धेश राना, सोनी, सरिता, शिल्पी, उदयराज विद्यार्थी, धनंजय, कुंवर भीम सिंह, राम अवतार पासवान, अजीम, सुग्रीव चौधरी, महेंद्र कुमार, कांशीराम, हरिप्रसाद साहनी, चंद्रवती, बुद्ध प्रिय पासवान, प्रदीप चौधरी समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment