"कर्मचारियों के मन की बात समझते हैं मुख्यमंत्री" – रूपेश कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक परिषद के कैंप कार्यालय रामलीला मैदान, बर्डघाट परिसर में संपन्न हुई। बैठक में दीपावली और छठ पर्व से पूर्व राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को बोनस देने और केंद्र सरकार की भांति 3% महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने की घोषणा पर सभी कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी न केवल जननेता हैं बल्कि पीठाधीश्वर भी हैं, इसलिए वे कर्मचारियों के मन की बात समझते हैं। त्यौहारों से पहले बोनस और डीए देने का निर्णय उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। परिषद ने इसके लिए मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुख्य सचिव को निर्देशित किया जाए कि कर्मचारी संगठनों से वार्ता में बनी सहमतियों को शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निलंबित भत्तों की बहाली, वेतन विसंगतियों का निवारण, सभी विभागों में प्रमोशन अभियान, एनपीएस कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा सुविधा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अतिरिक्त एसीपी का लाभ, तथा कैशलेस चिकित्सा योजना में ओपीडी उपचार को शामिल किया जाए।
बैठक में अशोक पांडेय, गोविंद जी श्रीवास्तव, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनिल द्विवेदी, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली, राजू कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment