बस्ती। दीपावली पर्व के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पटाखा विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर वार्ता की। उन्होंने कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखा विक्रेताओं के विरुद्ध चल रही प्रशासनिक कार्यवाहियों पर गहरी चिंता जताई।
श्री मिश्र ने कहा कि प्रशासन की सख्ती के चलते कई छोटे पटाखा विक्रेताओं की दुकानें जब्त की जा रही हैं, जिससे उनका व्यवसाय चौपट होने की स्थिति में पहुँच गया है। इससे न केवल उनकी आजीविका पर संकट गहराया है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी दीपावली की खरीदारी में कठिनाई हो रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों के लोग वर्षों से अपने स्थानीय बाजारों से ही पटाखे खरीदते आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में प्रशासन द्वारा सीमित केंद्रों पर ही पटाखा बिक्री की अनुमति दिए जाने से दूर-दराज़ के लोगों को बस्ती मुख्यालय आना पड़ रहा है, जो अत्यंत असुविधाजनक है। इससे पर्व के उल्लास में कमी आने की आशंका है।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि परंपरागत रूप से व्यापार कर रहे लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं को नियमों के तहत व्यापार की अनुमति दी जाए तथा प्रशासनिक सख्ती के नाम पर छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए।
इस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विषय की गंभीरता को स्वीकार करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, जिससे दीपावली का पर्व शांतिपूर्वक, सुरक्षित एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके और छोटे व्यापारी भी सम्मानपूर्वक अपनी जीविका चला सकें।

No comments:
Post a Comment