<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 17, 2025

दिवाली पर बस्ती में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं रहेंगी 24 घंटे अलर्ट


बस्ती। दीपावली के अवसर पर इमरजेंसी परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। सेवा प्रदाता संस्था ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने सभी एंबुलेंसों को 24 घंटे सक्रिय रहने और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मरीजों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
संस्था के प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया कि बस्ती जिले में 108 सेवा की 34 एंबुलेंस और 102 सेवा की 35 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। सभी एंबुलेंसों को आवश्यक दवाओं और उपकरणों से सुसज्जित रखा गया है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में बिना देरी के सेवा प्रदान करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों में भी 108 सेवा 24 घंटे कार्यरत रहेगी। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी मेडिकल आपातकाल की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल करें। एंबुलेंस सेवाएं हर स्थिति में तत्पर रहेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages