बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद बस्ती की कार्यकारिणी की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एडल्ट रिसोर्स स्काउट डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक की शुरुआत स्काउट-गाइड प्रार्थना से हुई।
बैठक में जनपद में स्काउटिंग के विस्तार, आगामी कार्यक्रमों की तैयारी एवं जम्बूरी को भव्य रूप देने पर विशेष चर्चा हुई। डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउटिंग एक समयबद्ध मिशन है जिसे समर्पण और योजना के साथ पूर्ण करना आवश्यक है।
लीडर ट्रेनर डॉ. कुलदीप सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि प्रदेश द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हम सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मंडल राकेश कुमार सैनी, एडल्ट रिसोर्स आयुक्त गाइड डॉ. सुरभि सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, जिला गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. कुलदीप सिंह, गाइड सत्या पाण्डेय, संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, सहायक लीडर ट्रेनर अमरचंद वर्मा, स्काउट मास्टर बीपी आनंद, गाइड कैप्टन बेगम खैर, अलका पाण्डेय, आर्य कन्या इंटर कॉलेज से सरिता यादव, यूथ कमेटी अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, सचिव विजय कुमार, नंदिनी, गरिमा, चांदनी, संजना, संजना कुमारी, प्रियंका समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment