बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में 9 से 18 अक्टूबर तक यू.पी. ट्रेड शो–2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। यह मेला उद्योग विभाग परिसर में भव्य रूप से आयोजित हुआ।
मेले का शुभारंभ 9 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री राकेश सचान ने किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कारीगरों को नई पहचान मिलती है।
मेले के समापन अवसर पर मेला संयोजक ब्रम्हदेव यादव, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुदरहा ने सभी विभागों और आमजन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने भी आयोजन को सफल बनाने वालों का आभार जताया।
मेले में खादी वस्त्र, पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मिट्टी के बर्तन, टेडी बियर, दवाइयां, कम्बल, दरी-चादरें सहित तमाम स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे। आमजन ने बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर खरीदारी की और स्वदेशी सामानों को प्राथमिकता दी।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment