मुंडेरवा (बस्ती)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ ने मुंडेरवा रेलवे स्टेशन को विकसित करने की मांग उठाई है। उन्होंने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) को पत्र भेजकर मुंबई और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज मुंडेरवा स्टेशन पर देने तथा स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग की है।
काजू श्रीवास्तव ने कहा कि मुंडेरवा चीनी मिल पूर्वांचल की सबसे पुरानी और सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाली मिल है, जो हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है। यहां बस्ती, संतकबीरनगर और आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग कामकाज और व्यापार के सिलसिले में दिल्ली व मुंबई आते-जाते हैं। वर्तमान में यात्रियों को बस्ती, संतकबीरनगर या गोरखपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की सुविधा को देखते हुए मुंडेरवा में दिल्ली व मुंबई की एक-एक ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाया जाए। साथ ही स्टेशन का विस्तार कर इसे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए।
काजू श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि यदि डीआरएम स्तर पर मांग पूरी नहीं होती है, तो वे मुंडेरवा वासियों के साथ रेल मंत्री से मुलाकात कर आंदोलन की रूप-रेखा तय करेंगे।

No comments:
Post a Comment