बस्ती। सम्भागीय परिवहन कार्यालय बस्ती में आज बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दीपावली, भैया दूज एवं छठ पूजा पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित किए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री बसों का संचालन तभी किया जाए जब उनके फिटनेस, परमिट एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र वैध हों। चालक एवं परिचालक का व्यवहार यात्रियों के प्रति शालीन व सहयोगात्मक होना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं एवं बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सीट उपलब्ध कराई जाए तथा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर रोक लगाई गई। ओवरलोडिंग एवं निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाने पर भी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट धारक बसों द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए फुटकर सवारियां ढोने की स्थिति में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। साथ ही राजमार्गों एवं प्रमुख मार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त, प्रमुख सचिव के निर्देशों के क्रम में 16 किलोमीटर के राष्ट्रीयकृत मार्ग को सम्मिलित करते हुए निजी बस मार्गों के विस्तारीकरण एवं नए मार्गों के सृजन पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्राप्त सुझावों के आधार पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को रूट सर्वे के लिए पत्र प्रेषित कर दिया गया है।

No comments:
Post a Comment