गोरखपुर। भारतीय रेल द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत 29 अक्टूबर को गोरखपुर मुख्यालय सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, कॉलोनी, चिकित्सालय और कार्यालयों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षकों, संविदा कर्मचारियों और रेलकर्मियों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्टेशनों, ट्रैक, कॉलोनियों और डिपो की सफाई सुनिश्चित की गई।
वाराणसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय की देख-रेख में आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर सिटी, भटनी, बनारस और देवरिया सदर सहित कई स्टेशनों पर जागरूकता रैली निकाली गई।
इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के निर्देशन में रेलकर्मी और स्वच्छता कर्मी काठगोदाम, हल्द्वानी, बरेली सिटी, कासगंज, पीलीभीत और फर्रुखाबाद स्टेशनों पर सफाई अभियान में जुटे रहे। अभियान के दौरान “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” का संदेश देते हुए यात्रियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई।

No comments:
Post a Comment