<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 28, 2025

अधिवक्ताओं की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता - फैजी

- बार काउंसिल सदस्य पद के भावी प्रत्याशी ने किया अधिवक्ताओं से जनसंपर्क


बस्ती। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद के भावी प्रत्याशी और अवध बार एसोसिएशन, हाईकोर्ट लखनऊ के पूर्व उपाध्यक्ष सैय्यद महफूजुर रहमान फैजी एडवोकेट ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया।
अधिवक्ताओं से बातचीत में फैजी ने कहा कि यदि उन्हें अधिवक्ताओं का सहयोग मिला और वे विजयी हुए, तो उनकी पहली प्राथमिकता अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराना होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास गैरज़रूरी योजनाओं के लिए बजट तो है, लेकिन अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कोई ठोस बजट नहीं है।
फैजी ने कहा कि अधिवक्ता समाज देश का सबसे शिक्षित वर्ग है और राष्ट्र के विकास में इसकी भूमिका हमेशा अहम रही है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई को वे पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ राजेश यादव, रवि यादव, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद मारूफ, फैज उमर, मृत्यंजय सिंह, फरजान काजी, फराज अहमद, साकिब अली, अनस रजा, हर्ष पांडे, सूफियान खान, अबू हुजैफा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages